सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर से मिले SPU कुलसचिव रावत

Sikkim Governor Om Mathur: सिक्किम प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी (SPU) के कुलसचिव एवं राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले की चोमू नगर के निवासी प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से गैंगटोक स्थित राजभवन में मुलाकात की। 
 
इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से आशर्वाद लिया एवं उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान प्रोफेसर रावत ने राज्यपाल ओम माथुर को खादा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
 
इसके साथ ही प्रोफेसर रावत ने माथुर को रवीन्द्रनाथ नाथ टैगोर द्वारा लिखित देश के राष्ट्रगीत का फोटो फ्रेम एवं मोमेंटो भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रो. रावत की पत्नी सविता देवी एवं पुत्र लीलाधर भी उपस्थित थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी