भूस्खलन से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (14:59 IST)
श्रीनगर। कश्मीर के कुछ हिस्सों में हुए भूस्खलन के बीच श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को सड़क यातायात के लिए बंद रहा। घाटी में मौसम शुष्क बना हुआ है और कुछ हिस्सों में रात का तापमान जमाव बिंदु के करीब रहा।
 
भूस्खलन की घटना रामबन और बैटरी चश्मा के निकट हुआ जिसके कारण सभी मौसमों में कश्मीर को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाले इस एकमात्र श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया।
 
यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि कई वाहन इस 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर फंसे हुए हैं। इन वाहनों को सड़क से मलबा हटाए जाने के बाद ही आगे जाने की अनुमति दी जाएगी तथा मशीनरी और कर्मी मलबा हटाने के काम में जुटे हुए हैं।
 
पिछले 24 घंटों से कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जाहिर की है। इसी बीच 40 दिनों की कड़ाके की ठंड वाली अवधि चिल्लईकलां के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद मौसम में सुधार हुआ है और श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें