पिछले 24 घंटों से कश्मीर में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जाहिर की है। इसी बीच 40 दिनों की कड़ाके की ठंड वाली अवधि चिल्लईकलां के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद मौसम में सुधार हुआ है और श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (भाषा)