रात में पानी के पाइप, नाले, नालियां जम गयी थीं। आज सुबह हालांकि सूरज निकलने से थोड़ी धूप रही लेकिन शीत लहर चलने के कारण लोग घरों में ही रहे। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दो दिनों से ऊपरी स्थानों पर भारी बर्फबारी के बाबजूद श्रीनगर में इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन यहां मौसम शुष्क और सर्द रहा।
डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ ह्रदय, सीने और हड्डी के मरीजों को पहले ही सुबह और शाम को तापमान जमाव बिंदु से कम होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी कर दी है। सर्दी के इस मौसम में मांस की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।