पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष काकब कादरी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा करोडों रुपए के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में साढे तीन साल की सजा सुनाए जाने पर शनिवार को कहा कि इसका असर कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर नहीं पड़ेगा और दोनों दलों के बीच गठबंधन जारी रहेगा।
बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि चारा मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर आए फैसले का कोई असर कांग्रेस–राजद के गठबंधन पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चारा मामले पर लालू को सुनाई गई सजा न्यायिक प्रक्रिया का अंग है। इस पर कोई भी टिका टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन जहां तक कांग्रेस और राजद के राजनीतिक मित्रता की बात है, वह इससे अप्रभावित रहेगी।