स्टालिन की पत्नी ने भगवान गुरुवायुरप्पन को चढ़ाया सोने का मुकुट
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (01:03 IST)
Tamil Nadu News : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने गुरुवार को केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में भगवान कृष्ण को एक सोने का मुकुट चढ़ाया। लगभग 255 ग्राम वजन वाले मुकुट की कीमत लगभग 14 लाख रुपए है।
सूत्रों ने कहा कि लगभग 255 ग्राम वजन वाले मुकुट की कीमत लगभग 14 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि दुर्गा स्टालिन ने मंदिर के लिए चंदन पीसने की एक मशीन भी दान की है।
दुर्गा स्टालिन ने गुरुवार सुबह करीब 11.35 बजे मंदिर का दौरा किया और प्रसाद चढ़ाया। वह भगवान गुरुवायुरप्पन की भक्त हैं और कई मौकों पर मंदिर का दौरा कर चुकी हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)