Karnataka Coronavirus News : कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को लोगों से संयमित रहने और अपनी दैनिक दिनचर्या जारी रखने की अपील की। राव ने कहा, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि जब आप मीडिया में ऐसी खबरें देखते हैं कि कोविड-19 के मामले फिर बढ़ रहे हैं, तो लोग चिंतित हो जाते हैं। स्वास्थ्य मंत्री की यह अपील शुक्रवार को उनके विभाग द्वारा जारी एक बयान के मद्देनजर आई, जिसमें कहा गया था कि राज्य में कोविड-19 के 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले बेंगलुरु में 32 आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री की यह अपील शुक्रवार को उनके विभाग द्वारा जारी एक बयान के मद्देनजर आई, जिसमें कहा गया था कि राज्य में कोविड-19 के 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले बेंगलुरु में 32 आए हैं।