ICMR के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के पूर्व प्रमुख पद्मश्री डॉक्टर रमन गंगाखेडकर ने कहा कि कोरोना के जो नए मामले सामने आ रहे है, वह ओमिक्रॉन के सबलाइनेज है, जो JN.1 वेरिएंट से उत्पन्न हुए हैं और JN.1 खुद ओमिक्रॉन BA.2.86 का एक सबलाइनेज है।
उन्होंने कहा किभारत में कोरोना अब एंडेमिक स्थिति में है और लोगों में कोरोना वायरस को लेकर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। ऐसे में जब तक नए वेरिएंट्स से लोगों के अस्पताल में भर्ती होने या मौत की दर बढ़ने का सबूत नहीं मिलता है, तब तक घबराने की कोई जरूरत नहीं है।