बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 23 मई 2025 (15:01 IST)
CoronaVirus in India : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरु में 9 महीने का एक बच्चा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। ALSO READ: कोरोना के नए वेरिएंट से भारत में कितना खतरा?
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि बच्चे में संक्रमण की पुष्टि 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के जरिए हुई। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और फिलहाल उसे बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
 
बताया जा रहा है कि बच्चा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का निवासी है और उसे शुरू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 21 मई को पुष्टि की कि राज्य में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं।
 
भारत में 19 मई को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 257 थी। इसके बाद महाराष्‍ट्र, गुजरात, ओडिशा समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। ALSO READ: क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान
 
ICMR के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभाग के पूर्व प्रमुख पद्मश्री डॉक्टर रमन गंगाखेडकर ने कहा कि कोरोना के जो नए मामले सामने आ रहे है, वह ओमिक्रॉन के सबलाइनेज है, जो JN.1 वेरिएंट से उत्पन्न हुए हैं और JN.1 खुद ओमिक्रॉन BA.2.86 का एक सबलाइनेज है।

उन्होंने कहा किभारत में कोरोना अब एंडेमिक स्थिति में है और लोगों में कोरोना वायरस को लेकर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है। ऐसे में जब तक नए वेरिएंट्स से लोगों के अस्पताल में भर्ती होने या मौत की दर बढ़ने का सबूत नहीं मिलता है, तब तक घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी