उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभावित सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 24 घंटे के अंदर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाए और उनकी हरसंभव मदद करें।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज सुबह पौने ग्यारह बजे तक राज्य मुख्यालय पर मिली जानकारी के अनुसार कल रात आए आंधी तूफान से सर्वाधिक नुकसान मुरादाबाद जिले में हुआ। यहां सात लोगों की मौत हो गयी है जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। मुजफफरनगर जिले में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, मेरठ में दो लोगों की मौत, अमरोहा में एक व्यक्ति की मौत तथा चार लोग घायल और संभल में तीन लोगों की मौत हुई है।