हिसार। हरियाणा में हिसार के पुलिस अधीक्षक के आवास पर तैनात गनमैन से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने के मामले में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह धमकी भरा एसएमएस रोहतक के एक छात्र ने भेजा था। दसवीं कक्षा के छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने यह मैसेजखेल-खेल में कर दिया था और वह इस बात से पूरी तरह अनजान था कि उसका यह मैसेज इतना बड़ा मामला बन जाएगा।