घटना शहर की थापर कॉलोनी स्थित विवेकानंद स्कूल की है। अचानक हुई गोलीबारी की घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। प्रिंसिपल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता हैं कि स्कूल की प्रिंसिपल रीतू छाबड़ा को 12वीं के एक छात्र ने अपने पिता की लायसेंसी पिस्तौल से गोली मारी है।
हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। यह भी कहा जा रहा है कि छात्र प्रिंसिपल की डांट से नाराज था। जिस समय यह घटना हुई उस समय स्कूल में टीचर-पेरेंट्स मीटिंग चल रही थी। छात्र ने चार गोलियां चलाईं जिनमें से तीन प्रिंसिपल को लगीं। गोली मारने के बाद आरोपी छात्र भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई की।