परेशान करने वाली बात यह है कि इस स्कूल में इस तरह की यह अकेली घटना नहीं है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जहां एक और छात्र ने अपनी एक शिक्षिका को मेल करके उनसे मौज-मस्ती, कैंडललाइट डेट और सेक्स के लिए पूछा है।
सूत्रों के अनुसार स्कूल इस तरह की हरकतों को लेकर बिलकुल बर्दाश्त न करने की नीति अपनाता है और उचित कार्रवाई किए जाने पर विचार किया जा रहा है। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष शकुंतला धुल ने कहा कि इन घटनाओं को संज्ञान में लिया गया है तथा स्कूल और आरोपी छात्रों को नोटिस भेजा जाएगा। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।