पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बड़ौत के एक डिग्री कॉलेज में बीए में पढ़ने वाले बड़ौत हुरमंदपुर गांव निवासी अंकुर (22) सोमवार को शामली से दिल्ली जा रही एक ट्रेन से बड़ौत आ रहा था। बूढ़पुर रेलवे हाल्ट पर ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होने को लेकर उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया।