2 crore 56 lakh dowry given in Meerut wedding : मेरठ में एक निकाह के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की बातचीत को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लग्जरी शादी है, जिसमें दिए गए 2 करोड़ 56 लाख रुपए लोगों के बीच में मुनादी करके दिए जा रहे हैं। इस वीडियो में दिए गए दहेज की रकम सुनकर लोग अचंभित है। यह विवाह समारोह मेरठ के परतापुर क्षेत्र स्थित एक नामी रिसोर्ट का बताया जा रहा है।
इसमें 75 लाख रुपए कार के यह कहते हुए दिए गए हैं कि जो भी कार पसंद हो वो खरीद ले, निकाह पढ़ाने वाले काजी को 11 लाख रुपए मिले, दुल्हन की बहन को जूता चुराई रस्म के 11 लाख, दुल्हन के घरवालों ने मस्जिद में दान के लिए 8 लाख रुपए देने की बात कही जा रही है। सोना-चांदी में भी करोड़ रुपए खर्च होने की बात कही जा रही है। दूल्हे के घरवालों ने जूता चुराई में 11 लाख का नेक दुल्हन की बहन को दिया है। यह नेक 500 की गड्डियों में है।
बताया जा रहा है कि यह शादी स्क्रेप कारोबारी की बेटी की है जो मेरठ के डिबाई नगर में रहते हैं और गाजियाबाद से दूल्हा मेरठ बारात लेकर आया है, जिस परिवार की शादी में पैसों को दिया जा रहा है, उसी परिवार में कुछ दिन पहले भी एक शादी होने की बात कही जा रही है, उस निकाह में भी इसी तरह का लेन-देन हुआ था। लेकिन बेवदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है, यह खबर सोशल मीडिया के हवाले से मेरठ में वायरल हो रही है।