हड़ताल शुरू करते हुए रेत कलाकार ने कहा था कि उन्होंने अत्यधिक प्रदूषित बंकिमुहान इलाके में बीच पर धरने पर बैठने का फैसला किया, क्योंकि ओडिशा सरकार से इलाके को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए कदम उठाने के उनके अनुरोध को अनसुना कर दिया गया।
पटनायक ने 'पुरी बंकिमुहान बीच बचाओ' के संदेश के साथ अपनी रेत की एक कलाकृति की तस्वीर टि्वटर पर पोस्ट करते हुए कहा था कि मैं बंकिमुहान पर बीच पर प्रदूषण के खिलाफ अपनी कला के जरिए धरने पर बैठकर विरोध कर रहा हूं। पटनायक ने कहा कि उन्होंने गत वर्ष टि्वटर के जरिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को संदेश देते हुए बीच पर बढ़ते प्रदूषण की ओर उनका ध्यान खींचा था।
उन्होंने कहा कि बीच को साफ रखने के लिए संबंधित प्राधिकरणों को मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद स्थिति में कोई खास सुधार नहीं आया है। इस बीच पुरी नगर निगम ने बंकिमुहान के समीप बीच को साफ करने के लिए अभियान चलाया है। पुरी नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी संजय मिश्रा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग जल्द से जल्द इलाके को प्रदूषण मुक्त करने में लगे हुए हैं। (भाषा)