एक अन्य निवासी सोनू अब्बास ने बताया कि उनकी बहन की मौत हो गई है, जिनका परिवार इमारत की चौथी मंजिल पर रहता था। उन्होंने पीटीआई को बताया कि जब उन्हें मलबे से निकाला गया तो वह जीवित थीं। उन्होंने कहा, “वह उठी, उसने देखा कि उसके पति और बच्चे सुरक्षित हैं, और उसने उन्हें मलबे से बाहर निकालने में मदद की।” अब्बास ने कहा कि इसके बाद ही वह बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके दोनों बच्चे घायल हैं, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है।