सुरेश रैना, राज बब्बर को चाहिए 50 हजार की पेंशन

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (12:24 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा यश भारती से सम्मानित 141 लोगों में से 108 ने 50 हजार की पेंशन के लिए अप्लाई किया है। इनमें क्रिकेटर सुरेश रैना और नेता-अभिनेता राज बब्बर भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 108 लोगों की सूची में मशहूर अभिनेता, कांग्रेस के पूर्व सांसद राज बब्बर और उनकी रंगकर्मी पत्नी नादिरा बब्बर, क्रिकेटर मो. कैफ और सुरेश रैना, अभिनेता जिमी शेरगिल, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त गीतकार गोपालदास नीरज, रंगकर्मी राज बिसारिया, आर्ट कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल और पेंटर जयकृष्ण अग्रवाल, गीतकार सोम ठाकुर, योगेश प्रवीण और लोकगायिका मालिनी अवस्थी खास तौर से शामिल हैं।

मशहूर गायिका गिरिजा देवी और गायक छन्नूलाल मिश्र भी आवेदन करने वालों में शामिल हैं। हालांकि, अमिताभ बच्चन पेंशन लेने से इंकार कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि यश भारती से सम्मानित लोगों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने 50 हजार रुपए प्रति माह पेंशन की घोषणा की थी। यह पेंशन सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो इसके लिए अप्लाई करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें