जनक पलटा मगिलिगन को लाइव सुनें ‘सस्टेनेबल मैरिज: शादी में और शादी का 'कचरा' नहीं करना’
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (16:29 IST)
जिम्मी मगिलिगन सेंटरफॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की निदेशिकाडॉ. जनक पलटा मगिलिगन अपनी शादी की 32 वीं सालगिरह 27 नवंबर, 2020 के अवसर पर शाम 5 से 6 बजे लिंक -http://www.facebook.com/groups/Indorewaleउन्हें लाइव सुने।
युवाओं और परिवारों को नैतिक और आध्यात्मिक सिद्धांत की नींव पर बने मानवीय रिश्तों की बेहद महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था विवाह पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण ऑनलाइन वर्कशॉप!
जीरो वेस्ट वेडिंग्स और सस्टेनेबल मैरिज पर जनक दीदी अपने जीवन के अनुभव साझा करेंगी उनके साथ होंगी डॉ जयश्री सिक्का।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ व स्वच्छ जीवनशैली से आत्मनिर्भर भारत में इंदौर नगर निगम द्वारा पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रम में सभी ग्रामीण व शहरी नागरिको की सहभागिता बढ़ाना है अभी कोरोनामुक्त होने के लिए भी यह प्राथमिक आवश्कता है कि कैसे कम से कम खर्च पर स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त विवाह का अयोजन किया जाए ताकि पैसों का दुरुपयोग भी न हो और शादी समारोह के बाद होने वाला कचरा भी न हो।
शादी करने के बाद पति-पत्नी अपने दाम्पत्य जीवन को सफल व सुफल बनाए। इसी कार्यशाला के पिछले प्रतिभागियों के सफल अनुभव भी साझा किए जाएंगे।
यह कार्यशाला पूर्णतय निशुल्क है, नवविवाहित युगलों, शादी की इच्छा रखने वाले युवाओं, शादीशुदा जोड़ों व हर उम्र के लिए है इस अनोखी 4R लाइफ स्टाइल वर्कशॉप यह इंदौरवाले ग्रुप पर लाइव के होस्ट समीर शर्मा है। यह जानकारी जनक पलटा मगिलिगन ने दी।