स्वामी के सहयोगी मुकेश जैन ने बीच-बचाव करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। मुकेश ने एक महिला पर भी हाथ उठाया। इससे लोगों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने उसे और स्वामी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस बीच स्वामी ओम एक कोने में जाकर छुप गए लेकिन भीड़ उन तक पहुच गई। भीड़ से बचने के लिए स्वामी ने कुर्सी का सहारा लिया इस बीच मुकेश ने लोगों पर कुर्सी फेंक कर उनका गुस्सा और भड़का दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्वामी ओम और मुकेश जैन मुश्किल से भीड़ से बचाया।