Swati Maliwal-Navin JaiHind : केजरीवाल के 2 दिग्गजों के बीच हुआ तलाक
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (18:48 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति एवं आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद का तलाक हो गया है।
स्वाति ने ट्वीट कर कहा कि कई बार ऐसा भी होता है जब अच्छे लोग साथ नहीं रह पाते हैं। मैं उन्हें (नवीन जयहिंद) को हमेशा मिस करूंगी। जयहिंद आम आदमी पार्टी (AAP) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष हैं।
महिला अधिकारों के सक्रिय रहने वाली स्वाति मालीवाल ने कहा कि सबसे दुखद पल तब होता है जब आपकी सुखद कहानी का अंत हो जाता है। मेरी की कहानी का अंत हो गया है। मेरा और नवीन का तलाक हो गया है।
इतना ही नहीं, स्वाति ने आगे लिखा कि मैं हर दिन भगवान से प्रार्थना करूंगी कि वे हमें और हमारे जैसे दूसरे लोगों को ताकत दें ताकि इस दर्द को सहन कर सकें।