तमिलनाडु के मुख्य सचिव पर कार्रवाई प्रतिशोधी नहीं : भाजपा ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव के खिलाफ आयकर विभाग के छापों की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आलोचना को खारिज करते हुए आज कहा कि छापे ये साबित करते हैं कि एजेंसी बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है और उसने एक सामान्य प्रक्रिया अपनाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष टी सौंदराजन ने कहा कि आयकर अधिकारी राज्य में काफी समय से छापेमारी कर रहे हैं और निजी ठेकेदार शेखर रेड्डी से काफी जब्ती हुई है।
उन्होंने कहा, आज छापे मुख्य सचिव के आवास पर मारे गए हैं। यह आयकर विभाग की ओर से अपनाई जा रही एक सामान्य प्रक्रिया है, इसलिए यह कैसे स्वीकार है यदि ममता बनर्जी जैसे लोग इसे बदले की कार्रवाई बताएं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, छापे यह देखने के लिए मारे जाते हैं कि क्या कोई (अवैध) नकदी मौजूद है। यदि कुछ भी (आपत्तिजनक मौजूद) नहीं तो वे वह कह देंगे। इसलिए मैं इससे पूरी तरह से इनकार करती हूं कि यह बदले की कार्रवाई है।
उन्होंने कहा कि आज के छापे इसका सबूत है कि आयकर विभाग बिना किसी भेदभाव के काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में आयकर विभाग के पूर्व के छापों में नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सौंदराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को याद करते हुए कहा कि ‘ईमानदार लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है’ क्योंकि कर चोरी और कालाधन के खिलाफ जांच अनियमितताओं में लिप्त लोगों को निशाना बनाकर की जा रही है। (भाषा)