अधिकारियों ने दोनों के पास से 15 किलो सोना बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 6.3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। तस्करों ने इससे पहले जब्त सोना को समुद्र में डुबोने का भी प्रयास किया था। जब्त सोना और गिरफ्तार लोगों को आगे की जांच के लिए डीआरआई के हवाले कर दिया गया है। सोना को 5 काले बैगों में छुपाकर रखा गया था।