पलानीसामी का शक्ति परीक्षण, विधायकों से क्या बोले पनीरसेल्वम...

शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (08:05 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानास्वामी आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे। शक्ति परीक्षण से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और विद्रोही नेता ओ पनीरसेल्वम ने विधायकों से अपील कि यह उनके लिए एक बेहतर अवसर है कि वे उनके खिलाफ मतदान करें।
 
पन्नीरसेल्वम ने एक भावुक वक्तव्य में कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की सोच यह थी कि तमिलनाडु में किसी भी परिवार का राज नहीं होना चाहिए और अब विधायकों के पास एक बेहतर अवसर है कि वे उनकी इस इच्छा को पूरा करें।
 
उन्होंने कहा कि दिवंगत अम्मा की उपलब्धियों को जारी रखने और पूरी तमिल आबादी के विचारों को पूरा करने के लिए सभी विधायकों को सदन में मुख्यमंत्री के खिलाफ मतदान करना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि अम्मा के सच्चे वफादारों की तरह आप किसी के भी मीठे शब्दों के जाल में नहीं आऐंगे और उनके खिलाफ मतदान करेंगे।

पलानीस्वामी सरकार के खिलाफ मतदान करेगी कांग्रेस : तमिलनाडु में विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि वह राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के दौरान इदापड्डी के. पलानीस्वामी के खिलाफ मतदान करेगी। टीएनसीसी अध्यक्ष सु तिरूनवुक्करासर ने कहा कि हमने विधानसभा में इदापड्डी के.पलानीस्वामी सरकार के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया है। कांग्रेस के 234 सदस्यीय सदन में आठ विधायक हैं।

विश्वासमत प्रस्ताव का बहिष्कार करेंगे अरुण कुमार : तमिलनाडु में कूवाथुर स्थित एक रिसोर्ट में पिछले 10 दिनों से बंद कर रखे गए अन्नाद्रमुक विधायकों में से एक पी आर जी अरुण कुमार ने कहा कि वह राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के विश्वास मत प्रस्ताव का बहिष्कार करेंगे। कोयम्बटूर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री अरुण कुमार किसी तरह रिसोर्ट से बाहर निकलकर अपने घर पहुंचे। अरुण कुमार ने कहा कि उन्होंने एक परिवार विशेष द्वारा सरकार को नियंत्रित किए जाने के विरोध में पार्टी के कोयम्बटूर शहर जिला सचिव पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें