कोई और चारा ना देखकर दोनों ने अस्पताल कैंपस में ही भीख मांगना शुरू कर दिया। उनकी हालत समझकर कुछ लोगों ने मदद भी की। जब यह मामला हॉस्पिटल वेलफेयर की असोसिएट डायरेक्टर मालती प्रकाश के संज्ञान में आया तो उन्होंने बच्चों के साथ सहानुभूति दिखाई और अंतिम संस्कार का इंतजाम करवाया।