नेशनल हाईवे पर कैमिकल से भरा टैंकर बना आग का गोला, 2 कारें भी चपेट में, 1 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (22:40 IST)
वलसाड जिले के वाघलधारा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर केमिकल से भरा टैंकर पलटने से आग लग गई। ज्वलनशील रसायन होने के कारण आग ने कुछ ही सेकंड में भीषण रूप धारण कर लिया। बुधवार शाम को नेशनल हाईवे-48 पर मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले ट्रैक पर केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई तो सबसे पहले वलसाड फायर टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाने में जुट गई। 
ALSO READ: Kisan Andolan : किसानों ने पराली में मिर्च पावडर डालकर लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर तलवार, गंडासों, भालों से हमला, 12 घायल
लगातार दो घंटे तक वाटर कैनन चलाने के बाद करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका।
 
घटनास्थल पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। खबरों के मुताबिक यह टैंकर का ड्राइवर का हो सकता है।  ALSO READ: Sikkim में बर्फबारी में 500 पर्यटकों के लिए देवदूत बनी Trishakti Corps, शून्य से नीचे तापमान में किया रेस्क्यू
भीषण आगे में पीछे से आ रही कारें भी चपेट में आ गईं। सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात रोक दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी