'झाड़-फूंक' में पिटाई से महिला की मौत

मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (17:23 IST)
बागपत। झाड़-फूंक के जरिए सिरदर्द के इलाज के दौरान तांत्रिक द्वारा पिटाई से एक महिला की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक शरद सचान ने मंगलवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में जोनमाना गांव में कल शाम तंत्र-मंत्र के जरिए प्रवेश (20) नामक नवविवाहिता के सिरदर्द का ‘इलाज’ कर रही 18 वर्षीय कथित तांत्रिक रक्षिता ने उसके सिर पर रातभर चिमटे तथा डंडे से प्रहार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि मृत महिला के पिता देवराज सिंह ने आज कथित तांत्रिक के साथ-साथ प्रवेश को उसके पास ले जाने वाले अपने दामाद प्रताप तथा उसके रिश्तेदार अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें