तापस को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के थाने में रखा गया। शनिवार को उन्हें विधाननगर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद सीबीआइ उन्हें भुवनेश्वर ले जाएगी क्योंकि रोजवैली चिटफंड घोटाले से जुड़ा मुख्य मामला ओडिशा के कोर्ट में लंबित है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोजवैली की 1250 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
क्यों हुई गिरफ्तारी? : तापस ने रोज वैली के इंटरटेनमेंट और फिल्म डिवीजन के निदेशक पद पद पर कार्य किया था। उन पर 2011-12 के बीच चेक और कैश से करोड़ों रुपये पारिश्रमिक व अन्य कार्यों के लिए रोजवैली से लेने का आरोप है। उन पर रोजवैली के प्रमुख गौतम कुंडु से संबंध रखने व चिटफंड कारोबार के विस्तार में भूमिका होने का भी आरोप है। (भाषा)