राज्य के पूर्व मंत्री ने बृहस्पतिवार की रात ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जहां उन्होंने 16वीं सदी के कवि अब्दुल रहीम खान ए खाना की एक पंक्ति लिखी, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाय। यादव ने 3 नवंबर को यहां एक अदालत के सामने तलाक की अर्जी दायर की थी।
मामले में सुनवाई 29 नवंबर को हो सकती है। राजद नेता पिछले करीब एक पखवाड़े से अपने घर से बाहर हैं और वे दीपावली एवं छठ जैसे त्योहारों पर भी यहां नहीं आए। वे विंध्याचल, वाराणसी, वृंदावन और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर घूम रहे हैं।