तलाक पर अड़े तेज प्रताप, ट्वीट कर कहा- टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (12:54 IST)
पटना। आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के फैसले पर पीछे हटने को तैयार नहीं है।
 
गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए। हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने यह टिप्पणी तलाक संबंधी मामले में ही की है। 
 
तेज प्रताप और ऐश्वर्या के परिवार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि वह अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला बदल दें।
 
हालांकि उन्होंने रहीम का गलत दोहा ट्वीट किया। सही दोहा है 'टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए'।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी