उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राज्य की बेरोजगारी और गरीबी की समस्याओं के किसी भी समाधान के साथ यहां नहीं आ रहे हैं। बिहार 20 साल तक राजग शासन में रहने के बावजूद देश में सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है। यादव ने कहा कि मैंने दिल्ली विधानसभा के परिणाम के बाद ही कहा था कि अब प्रधानमंत्री और उनके शीर्ष सहयोगियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा क्योंकि यह एकमात्र राज्य है जहां इस वर्ष चुनाव होने हैं। मोदी चुनाव के मद्देनजर कुछ निर्देश जारी करने के लिए भागलपुर आ रहे हैं।
तेजस्वी के आरोप पर चिराग पासवान का जवाब : हालांकि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा का संबंध विधानसभा चुनाव से होने के यादव के आरोप पर कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल जमुई और दरभंगा का दौरा किया था जब कोई चुनाव नहीं थे। वे बिहार आते हैं, क्योंकि वे राज्य के बारे में चिंतित है, जैसा कि हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट से स्पष्ट है।