राज्य परिवहन निगम के एक कर्मचारी ने बताया कि घटना 27 सितंबर की है। महिला पुलिस कांस्टेबल जी. रजीता कुमारी महबूबनगर डिपो से तेलंगाना राज्य परिवहन नगम की बस में सवार हुईं। कंडक्टर ने जब उससे टिकट लेने को कहा तो उसने अपने पहचान पत्र की फोटो प्रति कंडक्टर को दिखाई। इस पर कंडक्टर ने उससे मूल पहचान पत्र दिखाने को कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने जब महिला कांस्टेबल से टिकट खरीदने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए महबूबनगर की पुलिस अधीक्षक बी. अनुराधा ने कहा कि उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी तथा कांस्टेबल को महबूबनगर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। (भाषा)