राजस्थान के भीलवाड़ा में तनाव, मंदिर में मिले पशुओं के अवशेष, पुलिस पर पथराव के बाद भीड़ पर लाठीचार्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 अगस्त 2024 (19:43 IST)
Rajasthan News : राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में एक धार्मिक स्थल के बाहर कथित तौर पर गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने के बाद तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस घटना के सिलसिले में सोमवार को प्रदर्शन किया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के विरोध में हिन्दू समाज के लोग सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए शहर के परशुराम सर्कल पर एकत्र हुए। उन्होंने एक धार्मिक स्थल के बाहर रविवार को गोवंशीय पशु के शरीर के अंग मिलने पर रोष जताया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
ALSO READ: नई पेंशन स्कीम UPS पर कर्मचारी संगठनों में दो फाड़, विधानसभा चुनाव फिर OPS फिर बनेगा चुनावी मुद्दा
पुलिस के अनुसार प्रभावित इलाके में बाजार बंद कर दिए गए और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार सुबह एक धार्मिक स्थल के पास गोवंशीय पशु का अवशेष या अंग पड़ा देखा गया है। इस पर हिन्दू समुदाय के लोग एकत्र हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
ALSO READ: बंटेंगे तो कटेंगे, CM योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देकर ऐसा क्यों कहा
पुलिस के अनुसार सोमवार को परशुराम सर्कल पर एकत्र हुए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस कथित घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर पकड़ने की कोशिश कर रही है। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख