अधिकारियों ने बताया कि सांबा और राजौरी जिलों में स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध देखे जाने के उपरांत तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार सांबा के सीमावर्ती क्षेत्र सदोह और मावा में आज मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने संदिग्ध देखे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी। अब क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से तलाशी अभियान जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।
सूत्रों के अनुसार सबसे अधिक खतरा लश्करे तोईबा से है। लश्करे तोईबा की ओर से सबसे बड़ा खतरा मानव बमों का है, क्योंकि अभी तक का अनुभव यही रहा है कि लश्करे तोईबा ने आतंक तथा दहशत फैलाने के लिए मानव बमों का खुलकर इस्तेमाल किया है जबकि आत्मघाती हमले उसके प्रमुख हथियार माने जाते हैं।