मुदासिर अहमद लोन पुलवामा जिले के अंवतीपोरा के रेशीपोरा चौकी में रसोइए का काम करते हैं। तीन आतंकवादियों ने शुक्रवार की रात त्राल के चांकतार में एसपीओ मुदासिर अहमद लोन के घर घुस उनका अपहरण कर लिया था और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गए। सुरक्षाबलों ने एसपीओ की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया हुआ था। (वार्ता)