मिली जानकारी के अनुसार, अंकुर अग्रवाल अपने घर से सुबह 11 बजे फैक्टरी के लिए निकले थे, लेकिन जब वे फैक्टरी नहीं पहुंचे तो यह सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस अंकुर अग्रवाल की तलाश कर रही थी। पुलिस सर्विलांस की मदद से अंकुर अग्रवाल की लोकेशन पता करने में जुटी हुई थी।
एक खेत में अंकुर अग्रवाल का शव मिलने की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।शव के पास अंकुर अग्रवाल का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है, जिसके बाद अंकुर अग्रवाल के मामले में हत्या व आत्महत्या के बीच पुलिस उलझी हुई है।