कानपुर। आयकर विभाग कर्मी विमलेश गौतम की मौत के डेढ़ साल के बाद कई सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है, जिसके चलते बुधवार को डेढ़ साल पहले मर चुके विमलेश गौतम के घर एडीसीपी वेस्ट लखन सिंह और एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला मृतक विमलेश के घर पहुंचे और इस दौरान कई अनसुलझे सवालों के जवाब एडीसीपी वेस्ट व एसीपी ने मृतक के पिता रामऔतार, मां रामदुलारी, भाई सुनील और दिनेश व पत्नी मिताली से पूछे।
40 मिनट तक हुई पूछताछ : रावतपुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी में आयकर विभाग कर्मी मृतक विमलेश गौतम के घर सवालों के जवाब तलाशने पहुंचे।एडिशनल डीसीपी पश्चिम ने परिवार से 40 मिनट तक पूछताछ की। इस दौरान एडिशनल डीसीपी ने इतने दिन तक घर में शव कैसे रखा और आयकर विभाग से वेतन आदि के बारे में सवाल किए, जिसका घरवालों ने जवाब दिया।
पूछताछ में ऑक्सीमीटर की गड़बड़ी की बात भी सामने आई, वहीं अब तक की पूछताछ में पुलिस परिजनों का भावनात्मक जुड़ाव होना मान रही है और अब मनोचिकित्सक से बात कराने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।