खबरों के अनुसार, कानपुर में एक महिला समेत 10 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद नगर में कुल मरीजों की संख्या 89 पहुंच गई है। स्क्रीनिंग और सैंपल लेने का अभियान सघन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगरानी और वायरस की जांच के लिए घर-घर जाकर नमूने लेना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।