गोंडवाना लेन के पास आकाशवाणी चौराहे पर शनिवार रात करीब साढ़े तीन घंटे तक यह तमाशा जारी रहा, जिससे शहर की पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाकर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नागपुर के पुलिस आयुक्त भूषण कुमार उपाध्याय द्वारा आश्वासन मिलने के बाद मनोज नाम का वह व्यक्ति नीचे उतरा। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विनीता साहू ने कहा कि व्यक्ति की मानसिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।(भाषा)