वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बावजूद बैकुंठ धाम के बाहर सीसीटीवी की कोई व्यवस्था नहीं है। वाहन चोरी से पीड़ित अलीगंज निवासी विजय कुमार ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में भाग लेने 2 अगस्त को यहां आए थे। इस बीच उनका स्कूटर चोरी हो गया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के एक सप्ताह बाद भी उनके वाहन का कोई अता-पता नहीं है।