लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्कूल के समय पर यूनिफार्म में पार्क, मॉल व रेस्टोरेंट में पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को लेकर उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग अब बेहद सख्त हो गया है और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की है कि स्कूल यूनिफार्म में छात्र-छात्राओं को पार्क व मॉल में घूमने पर प्रतिबंध लगाया जाने को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग को रिपोर्ट भी दी जाए।
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को बाल संरक्षण एवं अधिकार से संबंधित मामलों का अनुश्रवण करते हुए उचित कार्यवाही करने के लिए अधिकार प्राप्त हैं। बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम-2005 की धारा-13 (1) (जे) तथा 14 (1) के प्राविधानों के अंतर्गत इस आयोग को बालकों के अधिकारों का उल्लंघन एवं उनकी संरक्षा के अतिक्रमण का स्वतः संज्ञान लेते हुए और जांच कराने का पूर्ण अधिकार है।
उपर्युक्त विषयक आयोग के संज्ञान में आया है कि विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र/ छात्रों द्वारा विद्यालय समय में विद्यालय न जाकर अन्य सार्वजनिक स्थानों पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट आदि में जाकर समय व्यतीत करते हैं।ऐसी परिस्थितियों में अप्रिय घटना होने की भी संभावना बन जाती है।