टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के पलेरा स्वास्थ केंद्र में 24 वर्षीय महिला तरबीन बानो की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन पीड़िता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा पहुचे थे, जहां इलाज के दौरान तरबीन बानो की मौत हो गई।
परिजनों ने जब वहां स्वास्थ्य कर्मचारियों से शव घर ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए कहा तो विभाग के कर्मचारियों ने पीड़ित से ही कह दिया कि तुम्हीं अपनी व्यवस्था से ले जाओ शव को। मजबूरन परिजनों को हाथ ठेला बुलाकर शव को ठेले पर रखकर घर तक ले जाना पड़ा।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के प्रभार वाले जिले टीकमगढ़ में स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही और अमानवीयता का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी अमानवीयता की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।