
तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि जो व्यक्ति बेहयाई से कहता है कि बाहर काम करने वाले बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर बंगाली नहीं हैं, वो पश्चिम बंगाल के निवासी नहीं हैं। वे रोहिंग्या हैं, वे बांग्लादेशी हैं। उसने यह नारा लगाया। मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं, ओ मेरे दोस्त बीजेपी विधायक, अगर मैं यह बात तुमसे दोबारा सुनूंगा कि ये बंगाली बांग्लादेशी हैं, तो मैं तुम्हारी आवाज को तुम्हारे मुंह के अंदर तेजाब डालकर राख कर दूंगा।Listen to what TMCs terrorist leader from Malda, Abdur Rahim, is saying! Hes openly threatening @cid attacks on BJP MLAs.
— Tushar Kanti Ghosh (@TusharKantiBJP) September 7, 2025
Maybe they dont realize that PM @narendramodis BJP government weeds out terrorists. pic.twitter.com/hmrdwsKgdA