गुरुग्राम में बारिश से लगा जाम, प्रशासन ने जारी किया वर्क फ्रॉम होम का निर्देश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (15:29 IST)
Traffic jam due to rain in Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में रातभर रुक-रुककर हुई बारिश के कारण जलभराव, यातायात जाम की समस्या को देखते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का परामर्श जारी किया। बुधवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही जिसके कारण गुरुवार सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही।
 
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी परामर्श के अनुसार गुरुग्राम में गुरुवार सुबह 7 बजे तक पिछले 12 घंटे की अवधि में 133 मिलीमीटर बारिश हुई। इसने बताया कि बुधवार शाम 7.30 बजे से रात 9 बजे के बीच सबसे तीव्र 103 मिलीमीटर बारिश हुई। परामर्श में कहा गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुग्राम के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को 10 जुलाई को घर से काम करने की अनुमति दें ताकि यातायात जाम से बचा जा सके।ALSO READ: गड्ढे में गुरुग्राम! पहली बारिश में ही 100 करोड़ के फ्लैट्स का भी हाल बेहाल, सोशल मीडिया पर गुस्से का सैलाब
 
बारिश के कारण शहर थम सा गया : बुधवार को हुई बारिश के कारण शहर थम सा गया। सड़कें एवं कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया। झमाझम बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर खंड और बसई एवं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने बताया कि राजीव चौक के पास पार्किंग स्थल के सामने की सड़क, शीतला माता मार्ग, सदर बाजार, बस अड्डा मार्ग और आसपास की कॉलोनी की सड़कें भी जलमग्न हो गईं। बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम मार्ग, सोहना रोड, सुभाष चौक और सेक्टर 4, 5, 12, 13, 22, 23, 30, 31, 40, 45, 47, 48, 51 में भी जलभराव की सूचना मिली। जलभराव के कारण लोगों को शहर में यातायात जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी।
 
गुरुग्राम यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात बाधित होने की सूचना दी। उसने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कल बुधवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। यातायात जाम और आवाजाही में व्यवधान के कारण सफर में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।ALSO READ: नागपुर जिले में भारी बारिश की आशंका, IMD का रेड अलर्ट, स्कूल कॉलेज बंद
 
7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा : राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बुधवार रात नरसिंहपुर से दिल्ली के रजोकरी तक 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुभाष चौक पर लगभग 2.5 फुट पानी भर गया और लोग बुधवार आधी रात के बाद 2 बजे तक जाम में फंसे रहे। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर हालात बयां किए और गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एमसीजी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और पंचकूला समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश हुई। पड़ोसी राज्य पंजाब में भी अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश हुई। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण तापमान में कुछ हद तक गिरावट आई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी