Hindi controversy: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने कहा है कि उनके राज्य में प्रत्येक जनजाति अपनी अलग बोली और भाषा बोलती है तथा ऐसे में हिन्दी उनके राज्य को जोड़ने वाली भाषा है। खांडू ने 'पीटीआई वीडियोज' से एक साक्षात्कार में कहा कि हिन्दी (Hindi) अरुणाचल प्रदेश में शुरुआत से ही स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा रही है और इसे सीखने में कोई समस्या नहीं है।
हिन्दी निश्चित रूप से एक जोड़ने वाली भाषा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने महाराष्ट्र और कुछ दक्षिणी राज्यों में हिन्दी को लेकर जारी विवाद के बीच कहा कि हिन्दी निश्चित रूप से एक जोड़ने वाली भाषा है। इसे सीखने में कोई समस्या नहीं है। इसे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश रणनीतिक रूप से अहम स्थान है, जहां सुरक्षा बल के जवान विभिन्न राज्यों से आते हैं और अधिकतर जवान हिन्दी में बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वहां सीमा सड़क संगठन भी है इसलिए कई अन्य माध्यम हैं जिनके जरिए हमने हिन्दी को तेजी से सीखा।
खांडू ने कहा कि वह शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाने वाले युवाओं से कहते हैं कि वे घर लौटकर अपनी भाषा में बात करें। उन्होंने कहा कि क्योंकि यही उनकी पहचान है, क्योंकि हमारे देश में इतने सारे समुदाय, विभिन्न धार्मिक समूह, विभिन्न पृष्ठभूमियां हैं इसलिए अपने स्थान पर अपनी भाषा को संरक्षित रखना बहुत महत्वपूर्ण है।(भाषा)