इधर सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला था, जिससे कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई थी। छानबीन के दौरान ट्रेक पर पेट्रोल से भरी बोतल और एक बैग भी मिला था। जांच एजेंसियों ने इस मामले में 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
7 सितंबर, 2024 को, इंदौर-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के दो कोच संदिग्ध परिस्थितियों में जबलपुर स्टेशन के पास डिरेल हो गए।