यात्रियों की शिकायत है कि उन्होने वेबसाइट पर गलत जानकारी की शिकायत लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर रेलवे के अधिकारियों से की मगर उन्होने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया अथवा इसके लिए कभी कभार होने वाली तकनीकी समस्या को जिम्मेदार बता कर अपने कर्तव्य की इतश्री कर ली।
कानपुर लखनऊ रेलमार्ग पर चलने वाले दैनिक रेल यात्रियों ने रेलवे की इंटरनेट प्रणाली के इस खामी का खासा अनुभव किया है और उन्होने इस बारे में कई दफा रेल अधिकारियों से संपर्क किया मगर नतीजा सिफर रहा। दैनिक यात्रियों का कहना है कि कभी कभार रेल का सफर करने वाले यात्रियों की भी इस समस्या से ट्रेन छूट जाती है मगर यात्री समय के अभाव में शिकायत करने के बजाय अन्य साधनों की राह पकड़ता है।