गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गंगा स्नान करने जा रही महिलाओं के समूह को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। ये महिलाएं गंगा स्नान के लिए समूह में निकलकर सड़क पर आकर सवारी का इंतजार कर रही थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मंझरिया गांव की महिलाएं शुक्रवार प्रातः गंगा स्नान के लिए समूह में निकलकर सड़क पर आकर सवारी का इंतजार कर रही थीं कि इसी दौरान तेज रफ्तार से आते एक ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।