मां डिटर्जेंट खरीदने गई थी, वॉशिंग मशीन में डूबने से बच्चों की मौत

रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (08:01 IST)
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी में तीन साल के जुड़वां भाइयों की शनिवार को वॉशिंग मशीन में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चों की मां डिटर्जेंट खरीदने गई थी।
 
पुलिस ने बताया कि नक्ष और नीशू नाम के जुड़वां बच्चे करीब 30 मिनट तक वॉशिंग मशीन के भीतर थे, इसके बाद उनके पिता ने उन्हें मशीन में गिरा देखा। वॉशिंग मशीन के स्पिनिंग टब में करीब 15 लीटर पानी भरा था और माना जा रहा है कि वॉशिंग मशीन पर चढ़ने के बाद वे स्पिनर में गिर गए।
 
पुलिस के मुताबिक, बच्चों की मां रेखा ने बताया कि उसने वॉशिंग मशीन में पानी भरकर रखा और दोपहर करीब 12:39 बजे पास की एक दुकान पर डिटर्जेंट खरीदने गई। जब वह वापस आई तो उसने बच्चों को घर में नहीं देखा । इस पर वह चिल्लाई और अपने पति को बताया।
 
पुलिस ने बताया कि एक बीमा कंपनी में काम करने वाले रेखा के पति रविंदर आनन-फानन में अपने घर आए और पाया कि बच्चे वॉशिंग मशीन में पड़े हैं। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें