अभिजीत भट्टाचार्य को ट्विटर का झटका, नया अकाउंट भी सस्पेंड

मंगलवार, 30 मई 2017 (15:18 IST)
मुंबई। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अभिजीत भट्टाचार्य को झटका देते हुए उनका अकाउंट एक बार फिर से निलंबित कर दिया है।
 
करीब एक सप्ताह पहले अभिजीत का सत्यापित अकाउंट निलंबित किया गया था। इसके बाद वे सोमवार को फिर से ट्विटर से जुड़ गए। गायक ने अपने नए अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह 'देशद्रोहियों' के खिलाफ हैं।
 
उन्होंने कहा, 'यह मेरा नया ट्विटर अकाउंट है। जब तक मेरा सत्यापित अकाउंट फिर से शुरू नहीं हो जाता तब तक मुझे इस ट्विटर अकाउंट पर मुझे फालो करिए। मेरे नाम से दूसरे सभी अकाउंट फर्जी हैं और वे मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।'
 
ट्विटर ने आक्रामक ट्वीट खासकर महिलाओं के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर अभिजीत के अकाउंट को निलंबित कर दिया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें