कौडियाला से करीब 4 किलोमीटर दूर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानों के साथ बड़ी तादाद में मलबा इन मशीनी वाहनों पर आ गिरा जिससे वे खड्ड में गिर गए। दुर्घटना में वाहन के चालक भी लापता हो गए। मानसून के चलते आजकल गंगा नदी उफान पर है और उसका जलस्तर बढ़ा हुआ है तथा पानी का बहाव भी तेज है। सुबह रोशनी होने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।