उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल को अंतिम विदाई देने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अशोक नगर स्थित श्मशान घाट पर कन्हैया का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोग कन्हैया अमर रहें, हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाते रहे।
शहर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू के बावजूद कन्हैया की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। कोई पैदल तो कोई बाइक या साइकिल से, हर कोई कन्हैया को अंतिम विदाई देना चाहता था। पूरे रास्ते लोग नारेबाजी करते गए। श्मशान घाट में भी जब तक कन्हैया का अंतिम संस्कार हुआ, लोग नारे लगाते रहे।
इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल का शव घर ले जाया गया, तो घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी जशोदा ने हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते हुए कहा कि अगर आरोपियों को फांसी नहीं दी गई तो ये लोग कई लोगों को मारेंगे।
भाजपा ने बताया आतंकी हमला : भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि राजस्थान के उदयपुर में 2 व्यक्तियों द्वारा कन्हैयालाल की गला काटकर जान लेने की घटना कोई सामान्य हत्याकांड नहीं है बल्कि एक आतंकी हमला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कट्टरपंथियों का अड्डा बनता जा रहा है और देश के बाहर के आतंकी संगठनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की भूमि इस्तेमाल की जा रही है।